Tuesday, November 5, 2024
HomeविडियोIND vs AUS: जब क्रिकेट के मैदान में पहुंच गया कुत्ता, देखें...

IND vs AUS: जब क्रिकेट के मैदान में पहुंच गया कुत्ता, देखें Video

Date:

Related stories

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज का तीसरा मैच (IND vs AUS) एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 10 विकेट खोकर 269 रन बनाए। लेकिन ऑस्ट्रेलिआई पारी के दौरान एक शानदार दृश्य देखने को मिला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मैदान पर घुसा कुत्ता

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में जब ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी कर रही थी। उस दौरान मैदान पर एक कुत्ता घुस जाता है और मैदान पर चक्कर लगाने लगता है। जिसके पीछे मैदानकर्मी तेजी से पीछा करते हैं लेकिन पकड़ नहीं पाते हैं। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने भी कुत्ते को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भी असफल रह जाते हैं। हालांकि, इसके बाद कुत्ते को बड़ी मस्कत के बाद पकड़ा जाता है और मैच शुरू किया जाता है।

Also Read: IND vs AUS 3rd ODI Live: Virat Kohli ने रुमाल को बनाया लुंगी और जमकर किया डांस, देखें Video

यहां देखें Video:

https://twitter.com/theslipscordon/status/1638515246813032449

https://twitter.com/brb_memes7/status/1638512062262571009

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 269

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट के नुकसान पर 269 बना पाई है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अबतक सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श ने बनाए उन्होंने 47 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। जबकि सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 33 रनों की पारी खेली। वहीं, भारत की तरफ से कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट झटके।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c), मारनस लाबुस्चगने, एलेक्स केरी (w), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा।

Himanshu Singh
Himanshu Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Latest stories