IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर मैदान पर 1 मार्च से खेला जाएगा। मैच शुरू होने में 24 घंटे से भी कम समय बचा हुआ है। लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर अभी भी चर्चा बना हुआ है। वहीं, भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। वहीं, तीसरे मैच में जैसे ही टीम इंडिया जीत हासिल करेगी WTC के फाइनल में भी जगह बना लेगी। लेकिन अभी भी सबसे सबसे बड़ा मुद्दा यही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ तीसरे मैच में कौन ओपनिंग करेगा केएल राहुल (KL Rahul) या शुबमन गिल (Shubman Gill)।
केएल राहुल या शुबमन गिल किसे मिलेगा मौका?
टीम इंडिया के लिए तीसरे मैच से पहले सबसे बड़ा सिर दर्द यही है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल या शुबमन गिल किसे प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा। टीम इंडिया की तरफ से अभी इस फैसले को लेकर कोई जवाब नहीं आया है। लेकिन भारतीय टीम की अगर मैच से पहले अभ्यास सत्र की बात करें तो राहुल और गिल दोनों ने ही जमकर नेट पर पसीना बहाया। लेकिन गिल को हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ नेट में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। जिसे देख यही लग रहा है कि तीसरे मैच में राहुल की जगह शुबमन गिल को मौका मिल सकता है।
खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं राहुल
टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज केएल राहुल को लगातार टीम इंडिया में मौका दिया जा रहा है। लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। वहीं, इस सीरीज के पहले दो मुकबलों में राहुल को मौका दिया गया लेकिन वह फ्लॉप साबित हुए। वहीं, दूसरी तरफ शुबमन गिल शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं और सभी चाहते हैं कि उनको तीसरे मैच में मौका मिले।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल/ शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, KS भरत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनेशॉ, मिचेल स्टार्क, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैथ्यू कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।