Ind vs Aus WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ ले चुका है। धुरंधर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे अपनी बल्लेबाजी से टीम को मुश्किलों से उबारने का काम कर रहे है। वह अकेले ही मैंदान पर मजबूत चट्टान की तरह खड़े रहे। वहीं इसी बीच उन्होंने खेल के तीसरे दिन लंबे समय के बाद वापसी के साथ ही अर्धशतक जड़ दिया है। उनके जश्न का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
रहाणे ने मानाया अर्धशतक का जश्न
दरअसल, वायरल वीडियो में तेज गेंदबाज पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे है। वहीं स्ट्राइक पर इस दौरान धुरंधर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी कर रहे है। वह अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से कंगारू गेंदबाजों के होश उड़ा रहे है। इसी बीच ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होेंने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस अर्धशतक के साथ ही कंगारू टीम में मातम पसर गया। वहीं भारतीय ड्रेसिंग रूम में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वहीं रहाणे ने अपना बल्ला हवा में लहरा कर फैंस को इस फिफ्टी के लिए धन्यवाद किया। वहीं कप्तान समेत पूरी टीम इंडिया ने ताली बजाकर उनका हौंसला अफजाई करते हुए नजर आई।
ये भी पढ़ें: इस अमेरिकन सिंगर संग कोजी हुए Diljit Dosanjh, ट्वीट कर देनी पड़ी सफाई
रहाणे ने खेली बेहतरीन पारी
रहाणे बेहद मुश्किल समय पर बल्लेबाजी करने के लिए मैंदान पर आए थे। इस दौरान भारत के तीन बल्लेबाजी महज 71 रन पर आउट होकर पवेलियन लौटे। वहीं इस दौरान उनका बल्ला भी जमकर बोला। उन्होंने बिन गिनती के कंगारू गेंदबजो को रिमांड में लेना शुरू किया। उन्होंने 72 गेंदो का सामना करते हुए अपना अर्धशतक जमाया। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का जमाया।
ये भी पढ़ें: Goat milk: अमृत के सामान है बकरी का दूध! osteoporosis समेत कई बीमारियों के लिए है रामबाण दवा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।