Ind vs Aus WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लंदन के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला 7 जून को दोपहर 3 बजे से खेला जाने वाला है। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें जमकर मैदान पर मेहनत कर रही है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया दूसरी बार फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब हुई है। हालांकि, इससे पिछली बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।
3 बजे खेला जाएगा मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस खिताब को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। हालांकि, आईसीसी की रैकिंग में टीम इंडिया पहले पायदान पर बनी हुई है। वहीं दूसरे पायदान पर कंगारू टीम ने कब्जा जमा रखा है। आंकड़ो के लिहाज से दोनों धुरंधर टीमें एक-दूसरे पर भारी पड़ने वाली है। लेकिन हिटमैन एंड कम्पनी इस बार किसी भी प्रकार की गलती को दोहराना नहीं चाहेंगी।
इसे भी पढ़ेंः पैरासिटामोल, निमेसुलाइड जैसी फौरन आराम देने वाली 14 FDC दवाओं पर केंद्र ने लगाया Ban, जानें क्या है खास वजह
10 साल का सूखा खत्म करेंगी टीम इंडिया
भारत की टीम ने आईसीसी का आखिरी खिताब साल 2013 में कप्तान एमएस धोनी की अगुवाई में जीता था। इसके बाद से टीम इंडिया कोई भी बड़ा खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। वहीं 2022 के टी20 विश्व कप में भारत ने सेमीफाइनल में जगह जरूर बनाई थी। लेकिन, उन्हें इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, इस बार भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेल रहा है। वहीं हर किसी को टीम इंडिया से खिताब को जीतने की उम्मीदे लगीं हुई है।
इसे भी पढ़ेंः General Election 2024: 12 जून को CM Nitish करेंगे विपक्ष का पटना में ऐतिहासिक जुटान, इन मुद्दों को लेकर बनेगी खास रणनीति
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।