IND vs IRE 2023: भारत बनाम आयरलैंड की टी 20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने DLS मेथड के तहत 2 से जीत हासिल की। इस मैच में भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है जो कोई भी बल्लेबाज अपने नाम नहीं करवाना चाहेगा।
पहली गेंद पर क्रेग यंग का शिकार बने तिलक वर्मा
IND vs IRE की टी 20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने दलस मेथड के तहत जीत दर्ज की। भारत के सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और आयरलैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। हालांकि मैच में बारिश ने खलल डाला जिसके चलते मैच में ओवर घटा दिए गए। इस बीच भारतीय टीम की पारी में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हुआ जो कोई भी बल्लेबाज अपनी नाम नहीं करवाना चाहेगा। दरअसल, भारतीय टीम के बैटिंग स्टार तिलक वर्मा इस मैच में ही गेंद पर क्रेग यंग का शिकार बन गए। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में भारत की ओर से गोल्डन डक पर आउट होने वाले वह 28वें बल्लेबाज बने।
भारत की ओर से इन बल्लेबाजों के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा गोल्डन डक पर आउट होने का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा (4 बार)
श्रेयस अय्यर और वॉशिंगटन सुंदर (3-3 बार)
दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत (2-2 बार)
तिलक वर्मा, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, ईशांत शर्मा, पृथ्वी शॉ, श्रीसंत, शार्दुल ठाकुर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, आशीष नेहरा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, मुनाफ पटेल, मनीष पांडे, मुरली विजय, पीयूष चावला, युवराज सिंह। (एक बार)
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।