IND vs NZ: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया ने पहले दो मुकाबले में टीम इंडिया ने कीवी टीम को हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। हालांकि, सीरीज का अभी एक मैच खेला जाना बाकि है। लेकिन कल खेले गए गए मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 8 विकेट से हराया और कीवी टीम दूसरे मैच से पहले एकदिवसीय रैंकिंग में नंबर वन पर चल रही थी। लेकिन सीरीज हारने के बाद कीवी टीम को भारी नुकसान हुआ है और अब यह टीम पहले नंबर से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
इंग्लैंड टीम को हुआ फायदा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे मुकाबले से पहले कीवी टीम के 115 अंक के साथ पहले स्थान पर थी और 113 अंक के साथ इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर। तो वहीं भारत के 111 अंक थे लेकिन भारत ने सीरीज जीतकर कीवी टीम के दो अंक कम कर दिए हैं ,जिसके चलते अब कीवी टीम के भी 113 अंक हो गए हैं। तो वहीं इस दूसरे मैच को जीतकर टीम इंडिया के भी 113 अंक हो गए हैं। तीनों टीमों में सबसे कम ODI मैच खेलने के कारण इंग्लैंड की टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है और न्यूजीलैंड और भारत क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है।
टीम इंडिया पहुंच सकती है पहले पायदान पर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा मैच अभी खेला जाना बाकी है और अगर टीम इंडिया इस मैच में भी न्यूजीलैंड टीम को हरा देती है तो टीम इंडिया इंग्लैंड को पीछे करके पहले पायदान पर पहुंच सकती है। वहीं, सीरीज को भी 3-0 से अपने नाम कर सकती है। आप को यह भी बता दें कि, टीम इंडिया टी20I रैंकिंग के पहले स्थान पर है और टेस्ट में भी टीम इंडिया दूसरे स्थान पर बनी हुई है और अगर अगले महीने से होने वाले टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया टीम को हरा देती है तो टेस्ट रैंकिंग में भी पहले स्थान पर पहुंच सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।