IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे तीन टी20 मैचों की का दूसरा मैच कल लखनऊ के मैदान पर खेला गया। कल खेले गए मुकाबले में बेहद हो रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को भी जीत के लिए 20 ओवर तक मैच खेलना पड़ा। लेकिन जीत के बाद भी टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी से नाराज दिखे और उन्होंने पांड्या पर जमकर अपनी भड़ास निकाली।
गौतम गंभीर दिखे कप्तान से नाराज
टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या को अकसर मैदान पर बोल्ड डिसीजन लेते हुए देखा गया है। वहीं कल खेले गए मैच में युजवेंद्र चहल को चार ओवर नहीं डलवाने पर पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर भड़क गए हैं। मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स के बात करते हुए गंभीर ने कप्तान हार्दिक पांड्या पर बड़े बयान देते हुए कहा कि, ‘ये बड़ा सरप्राइज़ है, मैं इसका जवाब नहीं दे सकता हूं’ चहल टी20 फॉर्मेट में आपके नंबर वन स्पिनर हैं। आपने उनसे केवल दो ही ओवर गेंदबाजी करवाई और उन्होंने फिन एलेन का विकेट लिया। उन्होंने अपने चार ओवरों का कोटा नहीं पूरा किया और इसका कोई मतलब नहीं बनता है। भले ही आप अर्शदीप सिंह और शिवम मावी जैसे प्लेयर्स को चांस देना चाहते हैं लेकिन आप चहल को सेकेंड लास्ट या लास्ट ओवर करवा सकते थे।’
चहल बने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
टीम इंडिया के लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अब टीम इंडिया की तरफ से टी20I मैच में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कल खेले गए मैच में अपने पहले ही ओवर में कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज फिन एलन को बोल्ड मारकर यह कारनामा किया। चहल ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवेनश्वर कुमार पीछे छोड़ा। भुवेनश्वर कुमार ने अबतक टीम इंडिया के लिए 90 विकेट लिए थे। लेकिन अब चहल 91 विकेटों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। चहल ने कल के मैच में अपने 2 ओवर में मात्र 4 रन देकर 1 विकेट चटकाया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।