IND vs NZ: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच अभी तीन मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 12 रनों से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से अभी भी बड़े रन नहीं निकल रहे हैं। जिसे लेकर हालांकि टीम इंडिया अभी चिंतित नहीं है लेकिन 2023 वर्ल्ड कप से पहले अगर रोहित शर्मा के बल्ले से भी बड़े रन निकले तो वह सोने पर सुहागा होगा। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि रोहित शर्मा के बल्ले से जल्द ही शतक आने वाला है।
संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के फॉर्म पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे नहीं पता कि बड़े स्कोर क्यों नहीं आ रहे हैं। मुझे वहां कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिखता कि वह अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहा है। विराट कोहली के साथ, हमने देखा कि वह उस तरह की फॉर्म में नहीं था जिसकी हम उम्मीद करते हैं या जो वर्षों से आदत हो गई है। रोहित शर्मा गेंद को अच्छी तरह से मार रहे हैं, श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में 30-40, 70-80 रन तक जाते हैं। लेकिन शतक नहीं लग पा रहे हैं।’
रोहित शर्मा जल्द ही लगाएंगे शतक- संजय मांजरेकर
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए संजय मांजरेकर ने आगे कहा कि, ‘जब तक भारत 350 या उससे अधिक का स्कोर बना रहा है, मुझे उसके शतक नहीं लगाने से कोई समस्या नहीं है। लेकिन एक शतक अब रोहित के बल्ले से जल्द ही आने वाला है। क्योंकि उनकी बल्लेबाजी देख ऐसा नहीं लग रहा है कि वह फॉर्म से बाहर है या बल्लेबाजी के दौरान संघर्ष कर रहे हैं। आप को बता दें कि, रोहित शर्मा के बल्ले से आखिरी वनडे शतक साल 2022 में आया था वह भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और रोहित शर्मा को भी कोहली की तरह ही शतक लगाए तीन साल हो गए हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।