IND vs NZ: क्रिकेट का नाम जब भी आता है तो टीम इंडिया का नाम सबसे पहले लिया जाता है। तो वहीं क्रिकेट के दुनिया में भी जब भी क्रिकेट बोर्ड आ नाम आता है या सबसे धनी बोर्ड का नाम आता है तो सबसे पहले दिमाग में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नाम आता है। लेकिन कुछ दिन पहले खेले गए भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें हैदराबाद के मैदान के अंदर का वीडियो है जिसे देख आप खुद ब खुद समझ जाएंगे की हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मैच के लिए कैसे इंतजाम किए गए थे।
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मैच का है। जो की राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला गया था। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि मैच के दौरान जब दर्शकों को प्यास लगती है तब उन्हें पानी पिने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। स्टेडियम के अंदर पानी फ्री में मिल रहा था लेकिन इस हालत को देख हर कोई हैरान की सबसे अमीर बोर्ड के पास ग्लास खरीदने के भी पैसे नहीं है क्या ?
यहां देखें वीडियो:
BCCI और हैदराबाद की तरफ से नहीं आया कोई जवाब
इस वायरल वीडियो के बाद अब सोशल मीडिया पर BCCI और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन मुश्किलें बढ़ सकती हैं। तो वहीं इस हादसे के बाद अभी तक ना तो BCCI और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से कोई जवाब आया है। हैदराबाद के स्टेडियम में दर्शकों की यह हालत देख कर सभी फैंस अपनी नाराजगी सोशल मीडिया के माध्यम से जता रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।