IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को टी20 का दूसरा बेहतरीन मुकाबला खेला गया। लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में भारत की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। मैच के खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने एक दूसरे से बात की। क्रिकेटर्स के बातचीत का वीडियो भी बीसीसीसाई के द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो में चहल और कुलदीप के बीच कबाब को लेकर तीखी बहस छिड़ी हुई है। वहीं बीसीसीसाई के द्वारा शेयर किए हुए इस वीडियो को देखकर हर किसी की हंसी छूट गई।
कुलदीप यादव ने पूछा कैसे लेते है इतना विकेट
वीडियो के शुरुआत में आप देख सकते हैं कि कुलदीप यादव गेंदबाज चहल को सर्वाधिक विकेट लेने की बधाई देते है। उसके बाद उनसे विकेट लेने की तकनीकी के बारे में पूंछते है। इस पर चहल शानदार जवाब देते हुए कहते हैं कि “हमारे लिए वह सबसे ज्यादा प्राउड फिलिंग वाला मोमेंट होता है जब आप देश के लिए कुछ करते हैं। किसी भी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेना मेरे लिए गर्व की बात है। जब टी20 में आया था, तो सोचा नहीं था कि ऐसे होगा। लेकिन काफी अच्छा लगा।” इस बातचीत के दौरान काफी बार टकरार भी देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: Gold Rate Today: रॉकेट की तरह ऊंचाइयों को छू रहीं सोने की कीमतें, जानें कितने बढ़े भाव
कबाब को लेकर छिड़ी बहस
Local lad 😊
— BCCI (@BCCI) January 30, 2023
Landmark holder 👏
The ever-so-adaptable Mr. 360 👍
Laughter, insights & banter unfold as @yuzi_chahal hosts @imkuldeep18 & @surya_14kumar on Chahal TV 📺 in Lucknow 👌 👌 – By @ameyatilak
Full interview 🎥 🔽 #TeamIndia | #INDvNZ https://t.co/5THSbQ4Epi pic.twitter.com/Ic9C32lafm
इन बातों के बीच सूर्य कुमार यादव कुलदीप की तारीफ करते हुए कहते है कि ” हमारे यूपी के लोकल बॉय कुलदीप है जो यूपी के लिए मैच खेलते है। इसी बीच चहल कहते हैं कि अभी तक कबाब नहीं खिलाए… चहल फिर कहते हैं कि कुलदीप आप हमारे लिए कबाब ऑर्डर कर दें। इस पर कुलदीप जबाव देते हुए कहते हैं कि मैंने पहले से ही डन कर दिया है कि कल का लंच कबाब है। वहीं इनकी बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। फैंस भी कुलदीप से कबाब खिलाने की मांग कर रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।