IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में एक बार फिर टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला बोला है और लगातार दो शतक ठोक तहलका मचा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शुबमन गिल के शानदार शतक के बदलौत एक अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ रही है और अभी टीम इंडिया के हाथों में 6 विकेट भी बचे हुए हैं।
87 गेंदों में पूरा किया शतक
टीम इंडिया के दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल ने आज शानदार बल्लेबाजी की और लगातार दो शतक बनाया। गिल को पारी के शुरुआत में ही जीवनदान मिला और उन्होंने जीवनदान का शानदार फायदा उठाते हुए मात्र 87 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। लेकिन इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के लगाए। इसका मतलब की उन्होंने बाउंड्री से मात्र 16 गेंदों में 68 रन बना दिए। गिल ने अपने ODI करियर का यह तीसरा शतक लगाया।
सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने
न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक ठोकने वाले शुबमन गिल ने आज अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया। टीम इंडिया के लिए एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज था। लेकिन अब शुबमन गिल उनसे आगे निकल गए हैं और मात्र 19 परियों में ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। तो वहीं विराट कोहली ने 1000 रन बनाने के लिए 24 पारियां खेली थी और तीसरे नंबर पर इस सूचि में शिखर धवन हैं जिन्होंने भी 24 इनिंग में 1000 रन बनाए थे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।