IND vs NZ: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए टी20I सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और हर क्रिकेट प्रेमियों को यह कैच खूब पसंद आ रहा है।
वाशिंगटन ने लपका सुंदर कैच
टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने शानदार कैच लपका जिसका वीडियो BCCI ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया और कैप्शन में ‘लिखा कि, ‘क्या कैच है अपनी दाईं ओर डाइव लगाता है और अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लपका।’ वाशिंगटन सुंदर ने मैच के पॉवरप्ले का पांचवा ओवर डालने आए और बल्लेबाजी कर रहे मार्क चैपमैन ने सुंदर की गेंद पर एक लेने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले से लगकर हवा में चली गई और वाशिंगटन ने एक बेहतरीन छलांग लगाकर एक अद्भुत कैच लपक लिया।
Also Read: U19 WOMEN’S WORLD CUP 2023: भारतीय महिलाओं ने न्यूजीलैंड टीम को 8 विकेट से हराकर फाइनल में बनाई जगह
यहां देखें वीडियो:
मैच का हाल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176/6 रन बना दिए। मेहमान टीम की तरफ से डेरिल मिशेल ने ताबड़तोड़ पारी खेली और मात्र 30 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया अपने 20 ओवर में 155/9 रन ही बना पाई और मैच 21 रनों से हार गई। कल खेले गए मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले डेरिल मिशेल को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।