Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंIND vs SA ICC T20 World Cup 2024 Final: भारत की 2007...

IND vs SA ICC T20 World Cup 2024 Final: भारत की 2007 और 2024 की टी20 वर्ल्ड कप टीम की 5 समानताएं जो साउथ अफ्रीका को दहला सकती हैं आज

Date:

Related stories

IND vs SA ICC T20 World Cup 2024 Final: हार्दिक या बुमराह! रोमाचंक जीत में किस खिलाड़ी ने निभाई अहम भूमिका; यहां जानें

IND vs SA ICC T20 World Cup 2024 Final: भारतीय क्रिकेट टीम ने आज बाराबाडोस में खेले गए टी20 विश्व कप फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया है।

IND vs SA ICC T20 World Cup 2024 Final: इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के मुकाबले में महज कुछ ही घंटे बाकी रह गए है। बता दें कि फाइनल मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाना है। पूरी दुनिया की नजरे भारत और साउथ अफ्रीका के मुकाबले पर टिकी हुई है। गौरतलब है कि साल 2007 में पहली बार टीम इंडिया टी20 चैंपियन बनी थी। वहीं अब साल 2024 में साल 2007 की तरह ही 5 ऐसे संयोग बन रहे है। जिसमे टीम इंडिया विजेता बन सकती है चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी जानकारी

दक्षिण अफ्रीका में हुआ था 2007 का मुकाबला

बता दें कि साल 2007 में हुए पाकिस्तान और भारत की बीच टी20 फाइनल में टीम इंडिया ने मैच जीत कर खिताब अपने नाम किया था। संयोग देखिए की आज यानि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होना है।

रोहित शर्मा की शानदार फॉर्म

17 साल पीछे यानि साल 2007 में पाकिस्तान और भारत के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने 30 नाबाद पारी खेली थी। गौरतलब है कि इस बार पहले आस्ट्रेलिया और फिर इग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए रोहित शर्मा ने दोनों ही मैच में अर्धशतक जड़ा था। यानि साल 2007 और अब 2024 में रोहित शर्मा तगड़े फॉर्म में है।

स्पिनरों ने किया कमाल

बता दें कि साल 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत भारत फुल-स्पिन विकल्पों के साथ गया था। इस बार भी भारतीय टीम का रुख कुछ ऐसा ही है, क्योंकि 2024 की टीम में अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछली मैच में स्पिन का लोहा मनवाया था और सेमीफाइनल में इग्लैंड को ऑलआउट कर दिया था।

बाएं हाथ के बल्लेबाज

2007 की टीम के समान, जहां उनके पास शीर्ष क्रम में गौतम गंभीर जैसे बाएं हाथ के खिलाड़ी थे। और मध्यक्रम युवराज सिंह और इरफ़ान पठान जैसे खिलाड़ियों से भरा हुआ था। इस बार आगामी विश्व कप के लिए टीम इंडिया के पास यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, शिवम दुबे और फिर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी भी हैं।

टीम इंडिया में तेज़ गेंदबाजी ऑलराउंडर

2007 में भारत के पास कुछ तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर थे, जैसे इरफ़ान पठान और अजीत अगरकर। वहीं साल 2024 में टीम इंडिा के पास शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या जैसे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं।

Latest stories