Sunday, December 22, 2024
Homeस्पोर्ट्सIND vs SL 3rd ODI: जानिए टीम इंडिया ने ईशान किशन और...

IND vs SL 3rd ODI: जानिए टीम इंडिया ने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव में किसे दिया मौका, गेंदबाजी में भी हुआ बड़ा बदलाव

Date:

Related stories

Top 10 Headlines : हल्द्वानी में कर्फ्यू से लेकर लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियां तक, देखें आज की बड़ी खबरें

https://youtu.be/2UKpx4FQHwU?si=g2SNi-5g5ZpczCDq Top 10 Headlines हल्द्वानी में उपद्रवियों को लेकर प्रशासन सख्त…...

IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका की टीम एक बार फिर आज आमने – सामने क्रिकेट के मैदान पर भिड़ने को तैयार है। आज का यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 1. 30 बजे से खेला जाएगा। भारत और श्रींलका के बीच यह मुकाबला आखिरी होगा, जिसमें भारत की टीम ने अभी तक 2 -0 से अपना कब्जा कर रखा है। ऐसे में श्रीलंका की टीम के लिए यह मुकबला जितना बहुत जरुरी है क्योंकि श्रीलंका की टीम का सम्मान इस मैच से जुड़ा हुआ है। वहीं भारत की टीम इस मैच में अपनी अपनी बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमा सकती है।

ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मिलेगा मौका

भारत के लिए आज का यह मुकाबला जितना बहुत अहम है , जिसके लिए इस मैच में कई बड़े बदलाव भी किए जा सकते हैं। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि तीसरे वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को भी मौका मिल सकता है। हालांकिअभी तक कोच की तरफ से इसपर कोई भी बयान सामने नहीं आया है, ऐसे में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को जगह मिलती है या नहीं इसके बारे में कुछ भी कह पाना मुमकिन नहीं हैं। भारत की टीम पर एक नजर डालें तो शुभमन गिल ने पिछले कुछ मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है ऐसे में उन्हें अपनी जबाजी दिखाने का मौका मिल सकता है वहीं ईशान किशन ओपनर हैं।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो श्रेयस अय्यर की जगह पर सूर्यकुमार यादव को मिडिल ऑर्डर खेलने का मौका मिल सकता है। पिछले कुछ मैचों में अय्यर का प्रदर्शन संतोष जनक नहीं रहा है ऐसे में कोच की तरफ से अगर बदलाव किया जाता है तो सूर्या को यह मैच खेलने का मौका मिलेगा। फिलहाल अभी तक इस सस्पेंस बना हुआ है और कोच की तरफ से भी कोई बयान सामने नहीं आया है।

Also Read: IND vs SL: इस दिग्गज प्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूके Rohit Sharma, तीसरे वनडे मैच में दिखा सकते हैं कारनामा

भारत ने गेंदबाजी में किया बड़ा बदलाव

टीम इंडिया के लिए यह मैच जीतना बहुत अहम है ऐसे में भारत की तरफ से गेंदबाजी में बड़ा बदलाव किया जाएगा। माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह के अनफिट होने की वजह से मोहम्मद शमी को गेंदबाजी करने का मौका मिल सकता है वहीं टीम अर्शदीप सिंह को आजमा सकती है। दूसरे बड़े बदलाव की तरफ देखें तो अक्षर पटेल को भी इस मैच में आराम दिया जा सकता है ,उनकी जगह पर वॉशिंगटन सुंदर को भी भारतीय टीम मौका दे सकती है। ऐसे में देखना यह होगा कि टीम इंडिया कोई बदलाव करती है या फिर पुराने खिलाडियों के साथ ही मैच में उतरेगी।

Also Read: Chest Infection: इन साधारण लक्षणों को कॉमन कोल्ड समझने की न करें भूल, इस बड़ी बीमारी का हो सकता है खतरा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories