IND vs SL: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20I सीरीज का पहला मैच आज मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जा रहा है। आज के मैच में टॉस हारकर टीम इंडिया पहला बल्लेबाजी करने उतरी और टीम इंडिया ने अपने 20 ओवर में 162 रन ही बना सकी। लेकिन टीम इंडिया की तरफ से ऑलराउंडर दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने आज के मैच में चार छक्के जड़ श्रीलंका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। दीपक हूडा के छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दीपक ने खेली बेहतरीन पारी
टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन इंडिया टीम की शुरुआत खराब रही और टीम के लगातार विकेट गिरने के कारण रन रेट भी कम हो गया। लेकिन अंत में दीपक हूडा ने अकेले शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया का स्कोर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दीपक हूडा ने आज मात्र 23 गेंदों में 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 1 चौका लगाया। लेकिन दीपक हूडा के छक्कों को देख वानखेड़े स्टेडियम में सभी दर्शक झूम उठे।
यहां देखें वीडियो:
श्रीलंका की खराब शुरुआत
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन इसके जवाब में उतरी साल 2022 की एशिया कप चैंपियन टीम की शुरुआत खराब रही और टीम के दो विकेट जल्दी ही गिर गए। टीम इंडिया की तरफ से अपना पहला मैच खेल रहे शिवम मावी ने अपने डेब्यू मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहले दो विकेट झटक मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। श्रीलंका टीम ने अबतक 5 ओवर में 29/2 रन ही बना पाई है। श्रीलंका टीम को अभी भी 90 गेंदों पर 134 रनों की जरूरत है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।