IND vs SL Asia Cup 2023 Final: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के एम प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को रिकॉर्ड 8 वीं बार एशिया कप ट्रॉफी का खिताब दिला दिया। मोहम्मद सिराज ने कोलंबो के मैदान पर कहर बरपाते हुए 7 ओवर गेंदबाजी कर 6 विकेट अपने नाम किये वहीं हार्दिक पांड्या ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किये। इस मैच में भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने टीम को परेरा के रूप में पहली सफलता दिलाई । श्रीलंका की टीम पूरे मैच में कही भी नहीं दिखी और एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते चले गए। श्रीलंका के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके और टीम महज 15.2 ओवर में 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। श्रीलंका के द्वारा यह भारत के खिलाफ सबसे lowest total भी है। भारतीय टीम ने ईशान किशन और शुभमन गिल की धुआंधार पारी की बदौलत मैच को 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोये जीत लिया। शुभमन ने जहां 27 रन बनाये वहीं ईशान ने फाइनल के दौरान 23 रनों का योगदान दिया।
IND vs SL Asia Cup 2023 Final: सिराज की तूफ़ान में बहा श्रीलंका , भारत ने इन रिकॉर्डों के साथ जीता 8 वां एशिया कप का खिताब
IND vs SL Asia Cup 2023 Final: भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे एशिया कप के फाइनल मुकाबले के लाइव अपडेट्स और पल-पल की जानकारी को जानने के लिए यहां जुड़े रहें।