IND vs SL: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए पुणे के मैदान पर दोनों टीमों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। लेकिन अंतिम ओवरों में शानदार प्रदर्शन कर के श्रीलंका ने टीम इंडिया को दूसरे टी20I मैच में 16 रनों से हरा दिया। तो वहीं टीम इंडिया की तरफ से ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते अर्धशतक जड़ा। अक्षर पटेल (Axar Patel) टीम इंडिया के लिए 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और बेहतरीन 65 रनों की पारी खेली और इतिहास रचा।
अक्षर पटेल ने खेली तूफानी पारी
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने कल पुणे के मैदान पर श्रीलंका के सभी गेंदबाजों की धुलाई की और मात्र 31 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और तीन चौके भी लगाए। टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने टीम इंडिया के लिए 7वें नंबर पर टीम इंडिया के लिए टी20I इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेली और उन्होंने बेहतरीन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम इस रिकॉर्ड को दर्ज किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड रविंद्र जडेजा के नाम था जब उन्होंने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 44 रनों की पारी खेली थी।
श्रीलंका ने जीता 16 रनों से मैच
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले गए सीरीज के दूसरे टी20I मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 206 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। जवाब में उतरी टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाज पूरी तरफ से फ्लॉप रहे और केवल सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन टीम इंडिया अपने 20 ओवर में 190 रन ही बना पाई और मैच 16 रनों से हार गई और वहीं अब सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीत कर सीरीज में बराबरी कर ली है और अब सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच 7 जनवरी को खेला जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।