IND vs SL: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए पहले टी20I मैच में टीम इंडिया ने मैच को आखिरी गेंद पर जीता वह भी मात्र 2 रन से। जीत के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने शानदार तरीके से जश्न मनाया। लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जब अंतिम ओवर में 12 रनों की जरूरत थी तब उन्होंने तेज गेंदबाज की जगह स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) से ओवर कराया। जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने इसकी असली वजह बताई और डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी की जमकर तारीफ की।
हार्दिक पांड्या ने बताया स्पिनर से आखिरी ओवर क्यों कराया
श्रीलंका के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान चुने गए हार्दिक पांड्या ने मैच जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पिनर से गेंदबाजी कराने के सवाल पर शानदार जवाब देते हुए कहा कि,’मैं इस टीम को मुश्किल हालात में डालना चाहता हूं क्योंकि इससे हमें बड़े मैचों में मदद मिलेगी। हम द्विपक्षीय स्तर पर बहुत अच्छे हैं और इस तरह हम खुद को चुनौती देने जा रहे हैं। सच कहूं तो सभी युवा खिलाड़ियों ने आज हमें इस स्थिति से बाहर निकाला।
शिवम मावी की भी की जमकर तारीफ
श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया के लिए अपना पहला मैच खेल रहे शिवम मावी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में मात्र 22 रन देकर 4 विकेट झटके। जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने शिवम मावी की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘मैंने उन्हें (मावी) आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी करते देखा है और मुझे पता है कि उनकी ताकत क्या है, बस अपने आप को बैक करो और हिट होने की चिंता मत करो।’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।