IND vs SL: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 67 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। लेकिन दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास सीरीज जीतने और शानदार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) को रनों के मामले में पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है। दूसरा एकदिवसीय मैच 12 जनवरी को ईडन गार्डन कोलकाता के मैदान पर खेला जाएगा।
एबी डिविलियर्स को छोड़ सकते हैं पीछे
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जबसे टीम इंडिया के एकदिवसीय मैचों में सलामी बल्लेबाजी करना शुरू किया तब से लेकर वह वाइट बॉल के एक दिग्गज बल्लेबाज बन गए हैं। लेकिन अब उनके नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है। रोहित शर्मा ने नाम अबतक अबतक 236 ODI मैचों में में 9537 रन दर्ज हैं। तो वहीं साउथ अफ्रीका टीम के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने नाम 228 मैचों में 9577 दर्ज है। इसका मतलब है की अगर रोहित शर्मा दूसरे एकदिवसीय मैच में 41 रन बना लेते हैं तो वह एबी डिविलियर्स से ODI मैचों में रन बनाने के मुकाबले में आगे निकल जाएंगे।
पहले मुकाबले में खेली थी 83 रनों की पारी
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और मैच में 67 गेंदों में 83 रनों की बेहतरीन पारी खेली। तो वहीं इस दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ 9 चौके और 3 छक्के भी लगाए थे। टीम इंडिया ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका टीम को 67 रनों से हरा दिया था और टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।