IND vs SL: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जा रहे एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया ने शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) को पहले मैच में मौका नहीं दिया। जिस पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) इस फैसले से काफी नाराज दिखे और ट्विटर पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच शुरू होने से पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कह दिया था की ईशान किशन पहले मैच से बाहर हैं। आप को बता दें कि, ईशान किशन ने अपने पिछले एकदिवसीय मैच में शानदार दोहरा शतक जड़ा था।
वेंकटेश प्रसाद ने कही बड़ी बात
टीम इंडिया के बेहतरीन पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर पर अपना भड़ास निकालते हुए लिखा कि, ‘थिंक फेयर एक ऐसे शख्स को मौका देना होता, जिसने भारत के आखिरी वनडे में दोहरा शतक बनाया हो, और एक ऐसी सीरीज में जहां भारत दो गेम और सीरीज हार गया हो। गिल के लिए वर्ल्ड क्रिकेट में अभी समय है, लेकिन दोहरा शतक बनाने के लिए आप किसी खिलाड़ी को आप टीम से बाहर नहीं कर सकते। और अगर कोई गिल खेलने के लिए राजी है, तो उसे 3 पर बल्लेबाजी करवा सकते हैं और केएल राहुल के बजाय इशान को मौका दे सकते हैं।
इस लिए हम लगातार अच्छा नहीं प्रदर्शन कर पा रहे हैं
ईशान किशन को टीम से बाहर किए जाने पर वेंकटेश प्रसाद ने आगे कहा कि, ‘सीमित ओवरों के क्रिकेट में हमारे खराब प्रदर्शन का एक कारण है। लगातार बदलते बदलाव और एक आदमी जो शानदार ढंग से करता है और एक एक्स फैक्टर है उसे हटा दिया जाता है और औसत दर्जे को बरकरार रखा जाता है। इंग्लैंड में, पंत ने अंतिम ODI में शतक बनाया और भारत को श्रृंखला जीतने में मदद की। हालांकि टी20 फॉर्म के आधार पर वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था। दूसरी ओर केएल राहुल कुछ पारियों को छोड़कर लगातार विफल रहे हैं, लेकिन अपनी जगह बनाए हुए हैं। प्रदर्शन सबसे महत्वपूर्ण पैरामीटर नहीं है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।