IND vs SL: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच सीरीज का पहला मैच आज मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। लेकिन सीरीज के पहले ही मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों के पास अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज करने का सुनहरा मौका है।
सूर्यकुमार यादव के पास है मौका
टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में कमाल की बल्लेबाजी की है। लेकिन अब उन्हें साल 2023 के पहले ही मैच में सूर्या के पास शानदार मौका है दिग्गजों के लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने के लिए। सूर्यकुमार यादव अगर आज के मैच में 92 रन बना लेते हैं तो उनके टी20I में 1500 रन पूरे हो जाएंगे। अभी तक टीम इंडिया के लिए यह काम विराट कोहली, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, शिखर धवन और केएल राहुल ने ही कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर पाए हैं।
चहल के पास है सबसे ज्यादा विकेट लेने का मौका
टीम इंडिया के शानदार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास भी इतिहास रचने का बहुत सुनहरा मौका है। चहल ने अपने टी20I करियर में अबतक 87 विकेट चटकाए हैं और उनसे आगे केवल भुवेनश्वर कुमार हैं जिन्होंने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 91 विकेट हासिल किए हैं। अगर आज चहल चार विकेट अपने नाम करते हैं टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।