IND vs SL: टीम इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन टी20I मैचों की सीरीज का आज पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया (Team India) के कोच और सभी खिलाड़ियों ने कार एक्सीडेंट में हुए घायल हुए खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए दुआ मांगी और उम्मीद की वह जल्द से जल्द मैदान में फिर से वापसी करेंगे। भारतीय क्रिकट कॉउन्सिल ऑफ इंडिया (BCCI) ने इस वीडियो को शेयर किया जो जमकर वायरल हो रहा है।
सभी खिलाड़ियों ने मांगी दुआ
टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत का 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट हो गया था और वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। हालांकि, वह खतरे से बाहर हैं पर अभी उनको मैदान में वापसी करने में समय लग सकता है। लेकिन आज टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वीडियो में सबसे पहले पंत के लिए कहा कि, ‘ऋषभ, उम्मीद है कि आप अच्छे होंगे। हम उम्मीद करते हैं कि आप जल्द ठीक हो जाएंगे। पिछले एक साल में मुझे आपके साथ काम करने का मौका मिला है। इस दौरान आपने मुश्किल परिस्थितियों में भारतीय टेस्ट इतिहास की कई यादगार पारियां खेली हैं। मुझे पता है कि आप ऐसी परिस्थितियों से निकलना जानते हैं। आप बाउंस बैक करेंगे। आपने पहले भी ऐसा किया है। आपसे जल्द मिलने की उम्मीद है।’
यहां देखें वीडियो:
कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी भेजा पंत के लिए संदेश
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी पंत के लिए एक संदेश भेजा जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘ऋषभ, मैं आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मुझे पता है कि आप एक फाइटर हैं। आप हर दरवाजे को तोड़कर कमबैक करेंगे। आपके साथ पूरी टीम और पूरा देश है।’ BCCI द्वारा अपलोड वीडियो में शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन ने भी पंत के लिए दुआ मांगी और उम्मीद की वह जल्द ही मैदान में वापसी करेंगे। इसके अलावा युजवेंद्र चहल, शुबमन गिल और सूर्यकुमार यादव भी इस वीडियो में कार एक्सीडेंट में घायल हुए ऋषभ पंत के लिए दुआ मांगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।