IND vs SL: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जा रहे एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच आज कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया ने पहले एकदिवसीय मैच में शानदार जीत हासिल की थी। टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच में श्रीलंका को 67 रनों से हराया था। तो आज दूसरा मैच भारत के सबसे बेहतरीन मैदानों में से एक ईडन गार्डन पर खेला जाएगा। तो आज कैसा रहेगा मौसम और क्या कहती है पिच रिपोर्ट इसके बारे में हम आज आपको बताएंगे।
कैसा रहेगा मौसम
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। कोलकाता में आज ज्यादातर धूप खिली रहने की उम्मीद है। इस बात की बहुत कम संभावना है कि बारिश भारत बनाम श्रीलंका के दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान खलल डालेगी क्योंकि बारिश की कोई संभावना नहीं है। मैच के दिन हवा की गति लगभग 9 किमी/घंटा रहने की उम्मीद है, जबकि तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है।
ईडन गार्डन का पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है और यहां पर जमकर बल्ले से रन बरसते हैं। तो वहीं आज भी भारत और श्रीलंका क बीच भी आज दोनों टीमें बल्ले से कुछ कमाल करना चाहेगी। तो वहीं नई गेंद से शुरू के ओवरों में स्विंग मिल सकता है और थोड़ी बहुत स्पिनरों को भी मदद मिलने की उम्मीद है। आज के मैच में जो टीम भी टॉस जीतेगी पहले गेंदबाजी करना चाहेगी क्योंकि दूसरी पारी में ओस एक बड़ा किरदार निभा सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका की टीम: पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालेज/महेश थीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजीथा, दिलशान मदुशंका/लाहिरू कुमारा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।