Home स्पोर्ट्स IND vs SL: गुवाहाटी के मैदान पर तूफानी पारी खेल आउट हुए...

IND vs SL: गुवाहाटी के मैदान पर तूफानी पारी खेल आउट हुए Shubman Gill, मात्र 11 गेंदों में जड़ दिए 44 रन

0
IND vs SL

IND vs SL: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है और भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है। लेकिन टीम इंडिया के सलामी और युवा बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा। टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार पारी खेली और बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। फिलहाल टीम इंडिया के लिए अभी क्रीज पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर खेल रहे हैं।

मात्र 11 गेंदों में जड़ दिए 44 रन

सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। लेकिन टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए मात्र 11 गेंदों में ही 44 रन जड़ दिए। गिल ने आज के मैच में 60 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली लेकिन उन्होंने इस दौरान 11 चौके लगाए। अगर केवल बाउंड्री के रन जोड़े तो उन्होंने मात्र 11 गेंदों में 44 रन जड़ दिए। शानदार बल्लेबाजी कर रहे शुबमन गिल शतक से चूक गए और श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए।

Also Read: IND VS SL: साल 2023 के पहले मैच में ही दिखा ROHIT SHARMA का पुल शॉट, गेंद को भेजा बाउंड्री पार तो झूम उठे दर्शक, देखें VIDEO

टीम इंडिया की सधी शुरुआत

गुवाहाटी के मैदान पर खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया ने सधी और शानदार शुरुआत की। टीम इंडिया ने अबतक 26 ओवर में 193/2 रन बना ली है। और क्रीज पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली 24 रन और श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। तो वहीं इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए 83 रनों की पारी खेली और तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका की गेंद पर बोल्ड हो गए।

Also Read: BBL 2022-23: ‘वाह इसे कहते हैं सुपर कैच’ BEN CUTTING ने बाउंड्री लाइन पर हवा में छलांग लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version