IND vs SL: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20I मैच में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। तो वहीं टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ अपने टी20I करियर का तीसरा शतक जड़ दिया है। तो वहीं साल 2023 का यह पहला टी20I शतक है।
मात्र 45 गेंदों में जड़ा शतक
टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। टीम इंडिया के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना तीसरा शतक लगाया। सूर्यकुमार यादव ने मात्र 45 गेंदों में ही 100 रन बना डाले वह भी8 छक्कों की मदद से।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
टीम इंडिया: इशान किशन (wk), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (c), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका टीम: पाथुम निसांका, कुसाल मेंडिस (wk), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।