Home स्पोर्ट्स IND vs SL: रफ्तार के किंग Umran Malik ने 155 KPH की...

IND vs SL: रफ्तार के किंग Umran Malik ने 155 KPH की स्पीड से गेंद डालकर मचाया कहर, इस दिग्गज गेंदबाज को किया पीछे

0
IND vs SL

IND vs SL: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए पहले टी20I मैच में टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 2 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। तो वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी रफ़्तार से सभी को हैरान कर दिया और एक बड़ा इतिहास अपने नाम किया। उमरान मलिक ने पहले मैच में 155 KPH की स्पीड से गेंद डालकर टीम इंडिया के लिए सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

जसप्रीत बुमराह को किया पीछे

टीम इंडिया के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह के नाम सबसे तेज गेंद (153.36 KPH) डालने का रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज था। लेकिन कल खेले गए पहले टी20I मैच में उमरान मलिक ने श्रीलंका के कप्तान दासुन सनका को 155 की स्पीड से गेंद डालकर टीम इंडिया के लिए सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम है उन्होंने 153.3 KPH की स्पीड से गेंद फेंकी थी। इसके अलावा इस लिस्ट में युवा गेंदबाज नवदीप सैनी है जिन्होंने 152.85 KPH की स्पीड से गेंद डाली है।

Also Read: PAK VS NZ: पाक टीम के कप्तान BABAR AZAM का दिखा नया टैलेंट, मैदान पर ही लगाए गजब के ठुमके, देखें मजेदार VIDEO

उमरान मलिक ने की बेहतरीन गेंदबाजी

श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया ने 163 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में श्रीलंका की शुरुआत खराब रही लेकिन श्रीलंका के कप्तान दासुन सनका ने एक बेहतरीन पारी खेल मैच को जीवित रखा। लेकिन उमरान के पेस के आगे सनका भी कुछ नहीं कर सके और एक्स्ट्रा कवर पर खड़े युजवेंद्र चहल को कैच दे बैठे। उमरान मलिक ने पहले मैच में 4 ओवर में मात्र 27 रन देकर 2 बहुमूल्य विकेट हासिल किया।

Also Read: BBL 2022: 6,6,6,6 एक ही ओवर में 4 छक्के जड़ MARCUS STOINIS ने मचाई तबाही, बल्लेबाजी देख गेंदबाज के छूटे पसीने, देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version