IND vs SL: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए तीन मैचों की टी20I सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया। तो वहीं इस सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने शानदार गेंदबाजी की और अपने स्पीड से विरोधी टीम को मात दिया। लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर उमरान मलिक का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने डांस के कला को दिखाया और दर्शकों का दिल जीता।
वायरल वीडियो में डांस करते दिखे उमरान मलिक
टीम इंडिया के इस समय स्पीड के सौदागर कहे जाने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक को आप ने तो अपने तेज गेंद से विरोधी टीम के बल्लेबाजों की गिल्लियां उड़ाते हुए। लेकिन वायरल वीडियो में उमरान मलिक ने बेहतरीन डांस मूव्स कर के सभी दर्शकों का दिल जीता। हालांकि, वीडियो से यह पता नहीं चल पाया है की वीडियो किस मैच का है। लेकिन उमरान मलिक वीडियो में बॉलीवुड गाना रोमियो-रोमियो पर अपनी कमर हिलाते हुए दिखे।
यहां देखें वीडियो:
सबसे तेज गेंद डालकर रचा इतिहास
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20I मैच में उमरान मलिक ने 155 KPH की स्पीड की गेंद डालकर इतिहास रचा। टीम इंडिया के लिए अब सबसे तेज डालने का रिकॉर्ड उमरान मलिक के नाम दर्ज हो गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह के नाम था और दूसरे नंबर पर युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का था। लेकिन अब उमरान मलिक पहले नंबर पर अपना स्थान बना लिए हैं वहीं दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह और तीसरे नंबर पर नवदीप सैनी का है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।