IND vs WI 2023: वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज भारतीय टीम के नाम एक और कीर्तिमान स्थापित होने वाला है। इस सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम के नजरिए से इतिहासिक होने वाला है। भारतीय टीम अपना 200 वां मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी। इससे पहले भारत ने 199 मैच खेले हैं जिसमें से 127 मैचों में भारत को जीत मिली है।
भारत ने सबसे ज्यादा मुकाबले श्रीलंका के खिलाफ खेले हैं। श्रीलंका के खिलाफ 29 मैच खेले जिसमें से 19 में भारत ने श्रीलंका को मात दी। वहीं बात करें वेस्टइंडीज को तो वेस्टइंडीज के सामने भी भारत का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 25 T20 मैचों में 17 मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 में से 15 मैच जीते तो वहीं न्यूजीलैंड के सामने 25 में से 12 जीते और 10 बार हार कस सामना किया।
कोहली हैं टी20 फॉर्मेट के किंग
वनडे और टेस्ट फॉर्मेट की तरह विराट कोहली टी20 भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। कोहली ने इंटरनेशनल टी 20 मैचों में भी अपना लोहा मनवाया है। उनके नाम 107 पारियों में 4008 रन हैं। केवल इतना ही नहीं भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है। उन्होंने पिछले साल एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ा था। इसके अलावा कोहली ने इस फॉर्मेट में भारत के लिए एशिया कप और विश्व कप में सबसे जायदा रन बनाए हैं।
इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत की युवा टीम मैदान पर उतरेगी। ऐसे में उम्मीद है कि यशस्वी जैस्वाल, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे। सिर्फ यही नहीं सूर्यकुमार यादव पर भी खास नजरें रहने वाली हैं। अगर सूर्यकुमार का बल्ला इस सीरीज में फ्लॉप रहता है तो भविष्य में टीम युवा खिलाड़ियों की तरफ देखेगी।