Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सInd Vs WI 2023: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी,...

Ind Vs WI 2023: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी, बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

Date:

Related stories

IND vs AUS: शानदार जीत! Virat Kohli से लेकर Yashasvi Jaiswal की पारी! इन 5 खास मोमेंट के सहारे ICC WTC में टॉप पर...

IND vs AUS: पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में अस्ट्रेलिया को मात देने का कारनामा भारतीय टीम ने कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम इस उपलब्धि के साथ ही ICC WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) में पहले स्थान पर काबिज हो गई है।

Ind Vs WI 2023: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज ( शनिवार, 12 अगस्त) को टी 20 सीरीज का चौथा मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा। भारतीय टीम आज सीरीज में मैच जीतकर पिछले मैचों में मिले हार के अंतर को कम करना चाहेगी। आपको बता दें कि यह मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज से बराबर करने उतरेगी सीरीज

टीम इंडिया आज फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड सेंट्रल रीजनल पार्क में होने वाले टी 20 मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम को हराकर सीरीज में बराबरी हासिल करने का प्रयास करेगी।वेस्टइंडीज की टीम ने शुरूआती दो टी 20 मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली थी। हालांकि गुयाना में खेले गए तीसरे टी 20 मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेटों से हराकर जीत-हार के अंतर को थोड़ा कम किया था।

भारत-वेस्टइंडीज मैच में बन सकता है रनों का रिकॉर्ड

आपको बता दें कि इतिहास में अब तक हुए इंडिया वेस्टइंडीज मैच के दौरान वेस्टइंडीज की टीम ने सबसे ज्यादा स्कोर किया है। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ खेलते हुए कुल 245 रनों का स्कोरबनाया है तो वहीं भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना सबसे उच्चतम स्कोर 244 रनों का बनाया है। ऐसे में आज होने वाले मैच में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

विराट और रोहित को दिया गया है आराम

आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे टी 20 मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों को रेस्ट दिए जाने का कारण युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देना है। वर्ल्ड कप और एशिया कप के मद्देनजर युवा खिलाड़ियों को परखने का यह सबसे बेहतरीन मौक़ा है। आपको बता दें कि सीरीज का अंतिम मैच भी फ्लोरिडा के इसी मैदान पर खेला जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Ashish Raj
Ashish Rajhttp://www.dnpindiahindi.in
आशीष बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से M.A में पत्रकारिता की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल आशीष DNP India में बतौर स्पोर्ट्स राइटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories