Ind Vs WI 2023: भारत और वेस्टइंडीज के बीच बारबाडोस में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहले वनडे को जीतकर ३ मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। आपको बता दें कि इस मैच में कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के परखच्चे उड़ा दिए।
केनिंग्सटन ओवल में चमके कुलदीप यादव
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच केनिंग्सटन ओवल बारबडोस में खेले गए पहले वनडे में भारत ने वेस्ट इंडीज की टीम को 5 विकेटों से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को चारो खाने चित कर दिया। आपको बता दें कि इस मैच के स्टार रहे कुलदीप यादव ने कुल 18 गेंद फेंक कर 4 विकेट अपने नाम किये। कुलदीप के गेंदबाजी का कहर ऐसा चला कि वेस्टइंडीज की टीम महज 114 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी।
ईशान किशन ने खेली शानदार पारी
भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए टीम को आसान जीत दिला दी। आपको बता दें कि इस दौरान ईशान किशन ने कुल 46 गेंदों में 113.04 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनायें। आपको बता दें कि पिछले साथ दिसंबर के महीने में खेले गए भारत-बांगलादेश वनडे के दौरान ईशान ने अपने करियर की बेहतरीन पारी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा था। ईशान बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बनें थें।
भारतीय टीम को मिली आसान जीत
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों के परखच्चे उड़ाते हुए उन्हें मैदान पर टिकने का कोई मौक़ा नहीं दिया। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम इस मैच में महज 114 रन ही बना सकी ।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।