Ind Vs WI 2023: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच डॉमिनिका में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंडियन टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेटों के नुक्सान पर 312 रन बना लिए थें। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ,यशस्वी जायसवाल और विराट ने अब तक शानदार पारी खेली है। इसी बीच क्रिकेट के धुरंधर विराट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 8 हजार रन पूरे कर लिए हैं।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 वें भारतीय खिलाड़ी
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच डॉमिनिका में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है । विराट ने इस सीरीज में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 8 हज़ार रन पूरे कर लिए। अब विराट के टेस्ट क्रिकेट में कुल 8504 रन पूरे हो गए हैं और वह इस तरह दिग्गज खिलाड़ियों के एलिट लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
कौन-कौन क्रिकेटर कोहली से आगे
अगर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनने वाले भारतीयों की बात की जाए तो सबसे पहला नाम सचिन तेंदुलकर का आता है। सचिन के नाम 15921 रन दर्ज है। दूसरे स्थान पर मौजूद राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में कुल 13265 रन बनाये हैं। इसके बाद सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण का नम्बर आता है जिन्होंने क्रमशः 10122 और 8781 रन बनाएं हैं।
ये भी पढ़ें:पति और बेटे के साथ वेकेशन से लौटी Soha Ali Khan, कैमरे में कैद हुई इनाया की क्यूटनेस
भारतीय बल्लेबाजों की शानदार बैटिंग
भारत और वेस्ट इंडीज मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला जम कर चला। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने शतक जड़कर जहां भारतीय खेमे को ख़ुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया वही कोहली के धैर्य भरी पारी ने वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों को मुश्किल में डाल दिया है। भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेटों के नुकसान पर 312 रन बना लिए हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।