Ind Vs WI 2023: भारत और वेस्टइंडीज के बीच फ्लोरिडा में खेले गए टी 20 मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को 8 विकेटों से हराकर पांच मैचों की टी 20 सीरीज में 3-2 से कब्जा कर लिया। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को आखिरी बार 2016 में टी 20 सीरीज में हराया था।
वेस्टइंडीज से टी 20 सीरीज हारी भारतीय टीम
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी 20 सीरीज को वेस्टइंडीज की टीम ने 3-2 से जीत लिया है I भारत द्वारा दिए गए 166 रनों के लक्ष्य को वेस्टइंडीज की टीम ने 18 वें ओवर में ही हासिल कर लिया। आपको बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 165 रन बनाएं। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने टारगेट को निकोलस पूर्ण और ब्रैंडन किंग की तूफानी पारी की बदौलत महज 18 ओवर में ही 2 विकेटों के नुकसान पर 171 रन बनाकर हासिल कर लिया।
अमेरिकी धरती पर चमके सूर्यकुमार यादव
आपको बता दें कि भले ही भारतीय टीम इस मैच को हार गयी हो पर टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में अपनी जान दाल दी। सूर्यकुमार यादव ने पांचवे टी 20 में खेलते हुए 45 गेंदों में 61 रन बना डालें। सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी 20 में खेलते हुए भी 23 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया था।
2016 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज का टी 20 सीरीज पर कब्जा
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को अंतिम बार टी 20 सीरीज में 1-0 से मात दी थी। 2016 में खेले गए टी 20 सीरीज में भारतीय टीम को वेस्ट इंडीज ने दो मैचों में टी 20 सीरीज में 1 -0 से मात दी थी। अब जाकर सात सालों बाद फिर से वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को पटखनी देकर साबित कर दिया है कि यह टीम कभी भी किसी टीम को हराकर सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।