Home स्पोर्ट्स Ind Vs WI 2023: वेस्ट इंडीज क्रिकेट ने किया भारत के खिलाफ...

Ind Vs WI 2023: वेस्ट इंडीज क्रिकेट ने किया भारत के खिलाफ अपने टेस्ट टीम का एलान ,इन खिलाड़ियों की कर दी छुट्टी

IND-WI
IND-WI

Ind Vs WI 2023: वेस्ट इंडीज क्रिकेट ने भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैचों के लिए टीम का एलान कर दिया है। सबसे आश्चर्य की बात यह रही कि इसमें कुछ बड़े चेहरों को जगह नहीं दी गयी एलिक अथानाज और क्रीक मैकेंजी ने पहली बार टीम में जगह बनायी।अगर एलिक अथानाज की बात करें तो उन्होंने अबतक 30 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं ,जिसमे उन्होंने दो सेंचुरी सहित 1825 रन बनाये हैं।

काइल मेयर्स और नक्रमा बोनर को नहीं मिल सकी जगह


काइल मेयर्स और नक्रमा बोनर जैसे खिलाड़ियों को इस बार टीम में जगह नहीं दी गयी जो अपने आप में एक बहुत बड़ा आश्चर्य है। वेस्ट इंडीज टीम में पहली बार एलिक अथानाज और क्रीक मैकेंजी को जगह दी गयी है। गौरतलब है कि हाल में जिम्बाम्बे में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर में वेस्ट इंडीज की टीम को स्कॉटलैंड ने हरा दिया था जिसके बाद इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब वेस्ट इंडीज की टीम किसी भी आईसीसी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाएगी।
वेस्ट इंडीज की टीम इस प्रकार है :कैग ब्रेथवेट (कप्तान ),जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान ), एलिक अथानाजे, टैगे नारिन चंद्रपाल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा , शैनन गैब्रिएल , जेसन होल्डर ,अल्जारी जोसफ ,क्रीक मैकेंजी ,रेमन रीफर, केमर रोच ,जोमेल वारिकन

ये भी पढ़े:Cricket Viral Video: डेविड वॉर्नर ने शर्मनाक रिकॉर्ड किया अपने नाम, गवाही दे रहा है ये वायरल वीडियो

पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से

भारत और वेस्ट इंडीज टीम के बीच होने वाला पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डॉमिनिका में होगा। अंतिम बार भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट सीरीज 2019 में अगस्त-सितम्बर के महीने में खेला गया था, जिसमे भारतीय टीम ने 2-0 से बाजी मारी थी। अगर वेस्ट इंडीज टीम की बात करें तो टीम अभी अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। ऐसे में देखना होगा कि क्या यह टीम मजबूत भारतीय रक्षापंक्ति को भेद पाने में कामयाब हो पाती है या नहीं।

ये भी पढ़े:हुड़दंग मचाने आ रहे हैं Honda Upcoming Scooters, धांसू इंजन और सपोर्टी लुक से TVS को मिल सकती है टक्कर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version