IND VS WI:वेस्ट इंडीज ने अपने 18 सदस्यीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया। वेस्ट इंडीज को अपने घर में भारतीय टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैच सहित तीन वनडे और पांच टी-20 सीरीज खेलने हैं। ऐसे में मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ जल्द ही ये स्क्वाड एक प्रिपरेशन कैंप में भाग लेगा,जहाँ वे तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।
12 जून को पहला टेस्ट मैच
भारत के वेस्ट इंडीज दौरे का पहला मैच 12 जुलाई को विंडसर पार्क डॉमिनिका में खेला जायेगा। ऐसे में यह देखना होगा कि क्या वेस्ट इंडीज की टीम मजबूत भारतीय रक्षापंक्ति को भेद पाने में कामयाब हो पाती है या नहीं। इससे पहले भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज का दौरा 2019 में किया था जहाँ उन्होंने टेस्ट सीरीज को 2-0 के अंतर से जीता था।
ये भी पढ़ें:Neeraj Chopra ने दोहराया इतिहास ,जीता लुसाने डायमंड लीग खिताब अब नज़रें वर्ल्ड चैंपियनशिप पर
वेस्ट इंडीज की टीम खेल रही है आईसीसी क्वॉलिफायर्स
वेस्ट इंडीज की टीम अभी जिम्बांम्बे में चल रहे आईसीसी 50-50 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स का मुकाबला खेल रही है। यह देखना अहम होगा कि क्या वेस्ट इंडीज की टीम विश्व कप क्वॉलिफायर्स को जीतकर आईसीसी वर्ल्ड कप के मुख्य ड्रॉ में स्थान बना पाती है या नहीं। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने अंतिम बार 50-50 विश्व कप का ख़िताब 1979 में जीता था।
2016,2017में जीता था वर्ल्ड कप खिताब
वेस्ट इंडीज की टीम ने साल 2016 और 2017 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इन दिनों वेस्ट इंडीज की टीम थोड़ी लचर दिखाई दे रही है।हालाँकि यह टीम कब किस टीम को उलटफेर का शिकार बना ले कुछ कहा नहीं जा सकता।
कब और कहाँ होंगे मैच
वेस्ट इंडीज भारत के खिलाफ अपना दो टेस्ट मैच मैच क्रमशः 12-16 जुलाई और 20-२4 जुलाई को खेला जायेगा। वनडे मैच की अगर बात करें तो पहले वनडे 27 जुलाई दूसरा 29 जुलाई और तीसरा वनडे मैच 1अगस्त को खेला जायेगा। अगर टी-20 की बात की जाए तो यह यह क्रमशः3,6,8,12 और 13 अगस्त को खेला जायेगा।वेस्ट इंडीज को आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के साथ भी सीरीज खेलनी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।