Friday, November 22, 2024
Homeस्पोर्ट्सIND vs WI: भारत से जीतने के लिए वेस्टइंडीज बोर्ड ने 140...

IND vs WI: भारत से जीतने के लिए वेस्टइंडीज बोर्ड ने 140 किलो के खिलाड़ी को किया टेस्ट टीम में शामिल, 2 साल बाद हुई क्रिकेट में वापसी

Date:

Related stories

IND vs WI: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचो की सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया कैरेबियाई देश पहुंच चुकी है। वहां पहुंच कर उन्होंने अपनी सारी तैयारियां भी शुरू कर दी है। वहीं इसी कड़ी में कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड ने इन दो अहम मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी है। हालांकि, इस लिस्ट में एक सबसे चौकाने वाला नाम रहकीम कॉर्नवाल का है। वह टेस्ट क्रिकेट में लगभग 2 साल के बाद वापसी कर रहे रहे है। इस खिलाड़ी के खराब फॉर्म को देखने के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन, एक बार फिर से इस खिलाड़ी को टीम में जगह मिल चुकी है। आईए जानते है इस खिलाड़ी के बारे में इस लेख के जरिए।

140 किलो के खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

रहकीम कॉर्नवाल वेस्टइंडीज टीम के सबसे भारी भरकम खिलाड़ी है। इसी के साथ ही वह क्रिकेट जगत में 140 किलों का वजन रखने वाले सबसे तगड़े खिलाड़ी है। वह अपने विस्फोटक खेल के लिए जाने जाते है। खेल में वजन और उम्र का कोई मोल नहीं होता है। हालांकि, मोल होता है तो केवल टेलेंट का ही होता है। लेकिन, इस खिलाड़ी की एक बार फिर से टीम में वापसी हो गई है। वह इस वापसी के साथ ही एक बार दोबारा से भारत के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से करिश्मा कर सकते है। गौरतलब है कि रहकीम कॉर्नवाल एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है। लेकिन, देखने वाली बात यह होने वाली है कि उन्हें भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मौका मिलेगा या नहीं यह अभी कहा नही जा सकता है।

ये भी पढ़ें:ODI World Cup 2023: खिताब की जंग में श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम के नाम पर लगी मौहर, ऐसी होगी 10 टीमें

ऐसा रहा रहकीम कॉर्नवाल का टेस्ट करियर

रहकीम कॉर्नवाल बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाने के लिए जाने जाते है। वह मैदान पर अपनी कमाल के प्रर्दशन से काफी ज्यादा प्रभावित करते हुए नजर आते है। लेकिन, इस खिलाड़ी ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 9 मुकाबले खेले है। इस दौरान उनके बल्ले से 238 रन निकले है। वहीं 2 अर्धशतक भी शामिल रहे है। इसके अलावा गेंदबाजो में उन्होंने 9 मुकाबलों में 34 विकेट चटकाए है।

ये भी पढ़ें:ODI World Cup 2023: खिताब की जंग में श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम के नाम पर लगी मौहर, ऐसी होगी 10 टीमें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Lokesh sharma
Lokesh sharmahttp://www.dnpindiahindi.in
लोकेश शर्मा बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने मेरठ सुभारती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर Sports Content Writer और Editor के तौर पर काम कर चुके हैं। जिनमें सबसे बड़ा नाम SportzWiki and Cricketer Addictor in hindi है। फिलहाल लोकश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories