IND W vs IRE W: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे विमेंस वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup) में आज भारत और आयरलैंड (IND W vs IRE W) के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रनों की पारी खेली और भारतीय टीम का स्कोर 155/6 रन तक पहुंचा। वहीं, अब आयरलैंड को जीत के लिए 20 ओवर में 156 रन बनाने होंगे।
स्मृति मंधाना ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से दोनों सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। इसके बाद एक तरफ से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। लेकिन स्मृति मंधाना ने एक छोर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली। वहीं, इस दौरान स्मृति मंधाना ने 9 चौके और तीन छक्के लगाए। बात करें अगर केवल बाउंड्री की तो मंधाना ने 12 गेंदों में 54 रन जड़ दिए।
Also Read: Harmanpreet Kaur ने बनाया एक नया कीर्तिमान, कोहली-रोहित सहित सभी दिग्गजों को छोड़ा पीछे
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (c), ऋचा घोष (wk), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।
आयरलैंड महिला टीम: एमी हंटर, गेबी लुईस, ओर्ला प्रेंडरगास्ट, लॉरा डेलनी (c), आइमर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, मैरी वाल्ड्रॉन (wk), अर्लीन केली, लिआह पॉल, कारा मरे, जॉर्जीना डेम्पसे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।