IND W vs WI W: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे विमेंस टी20 वर्ल्ड (Womens T20 World Cup 2023) में आज केपटाउन के मैदान पर भारतीय महिला और वेस्टइंडीज महिला टीम (IND W vs WI W) के बीच इस वर्ल्ड कप का 9वां मुकाबला खेला गया। वहीं, भारतीय टीम की शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने एक नया इतिहास रच दिया और वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं।
दीप्ति शर्मा के पूरे हुए 100 विकेट
भारतीय महिला टीम की हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने भारत के लिए 100 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। दीप्ति शर्मा ने आज के मैच में 3 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा ने 89 मैच अबतक खेले हैं और उन्होंने 87 पारियों में यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने भारतीय टीम की शानदार गेंदबाज पूनम यादव को पीछे छोड़ दिया है। पूनम ने भारत के लिए 98 विकेट झटके हैं।
भारतीय टीम को मिला 119 का लक्ष्य
टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच के दूसरे ओवर में वेस्टइंडीज टीम की कप्तान हेले मैथ्यूज का विकेट झटक टीम को दवाब में डाल दिया। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पाई। वेस्टइंडीज टीम अपने 20 ओवर में 118 रन ही बना पाई। भारतीय टीम की तरफ से सबसे शानदार गेंदबाजी दीप्ति शर्मा ने की और मात्र 15 रन देकर 3 विकेट चटकाया। जबकि पूजा वत्सकर और रेणुका सिंह ने 1-1 विकेट झटका। वहीं, एक विकेट रन आउट के रूप में भी गिरा।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (c), ऋचा घोष (wk), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।
वेस्टइंडीज महिला टीम: हेले मैथ्यूज (कप्तान), स्टैफनी टेलर, शेमेन कैंपबेल, शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, चेडियन नेशन, रशादा विलियम्स (विकेटकीपर), अफी फ्लेचर, शामिलिया कोनेल, शकीरा सेलमैन, करिश्मा रामहरैक।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।