IND W vs WI W: साउथ अफ्रीका में विमेंस टी20 वर्ल्ड कप (Women’s World Cup) खेला जा रहा है और इस वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले मैच में पाकिस्तान महिला टीम को 7 विकेट से धूल चटाई थी। वहीं, अब भारतीय टीम के सामने वेस्टइंडीज महिला टीम (IND W vs WI W) की चुनौती है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की। अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच 15 फरवरी को मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से जुड़ी सभी जानकारी हम आपको निचे इस आर्टिकल में देंगे।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड (Head to Head) मुकाबला
भारत और वेस्टइंडीज महिला टीम की बात करें तो इस वर्ल्ड कप में अबतक इन दोनों टीमों ने एक-एक मैच खेले हैं। अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, वेस्टइंडीज टीम को अपने पहले मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था। वेस्टइंडीज टीम को इंग्लैंड टीम ने 7 विकेट से हराया था। अबतक भारत और वेस्टइंडीए के बीच अबतक 20 टी20I मैच खेले गए हैं और इसमें भारतीय टीम ने 12 मैचों में जीत हासिल की है।
कब है भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 15 फरवरी को मुकाबला खेला जाएगा।
भारत और वेस्टइंडीज टीम के बीच मुकाबला कब शुरू होगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से शुरू होगा।
भारत और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच मैच किस मैदान पर खेला जाएगा मुकाबला?
भारत-वेस्टइंडीज के बीच मैच कैप्टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा।
भारत और वेस्टइंडीज टीम के बीच होने वाले मैच को कहां देख सकते हैं?
इस मैच का आप डीडी स्पोर्ट्स और स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर लुत्प उठा सकते हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच का लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
दोनों टीमों के बीच मैच का लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार एप पर होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।