India A W vs Bangladesh A W: एसीसी महिला इमरजिंग एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारतीय महिला और बांग्लादेश महिला टीम के बीच खेला गया था। यह मुकाबला मिशन रोड ग्राउंड, मोंग कोक में खेला गया था। इस मुकाबले को भारत ने जीतने के बाद इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश को 31 रनों से मात दी। इस हार के साथ ही बांग्लादेश का खिताब जीतने का सपना टूट चुका है।
भारत ने दी करारी मात
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान पर 128 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए बांग्ला की टीम महज 19.2 ओवर में 96 रनों पर ही ढे़र हो गई और मुकाबले को 31 रनों से हार गई। वहीं मुकाबले में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 36 और 30 रन क्रमश विध्या दिनेश और कनिका आहुजा ने बनाए। मुकाबले में विपक्षी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा सर्वाधिक 17 रन नाहिदा अख्तर ने बनाए।
भारत की बेहतरीन गेंदबाजी
भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आसान सा लक्ष्य रखा था। हालांकि, बांग्लादेश की मजबूत टीम इस आसान से लक्ष्य का हासिल नहीं कर पाई और ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट श्रेयंका पाटिल ने चटकाए। उन्होंने 4 ओवर में 13 रन खर्च कर 4 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। कनिका आहुजा को शानदार बल्लेबाजी करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।