Handball Championship: भारत की महिलाओं ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि, वह किसी से भी कम नहीं है। एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत को 5वां स्थान मिला है। इस खास चैंपियनशिप का आयोजन नोएडा में किया जा रहा था।जिसमें भारतीय लड़कियों ने रविवार को मुकाबले में जीत अपने नाम दर्ज कराई। इस जीत के बाद भारतीय महिला यूथ हैंडबॉल टीम के पास अभी वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेलने का एक अवसर है।
पावना ग्रुप के सीईओ स्वप्निल जैन हुए सम्मानित
भारत को मिली इस बड़ी सफलता के बाद हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा. आनंदेश्वर पांडेय ने पावना ग्रुप के सीईओ स्वप्निल जैन और प्लेयर ऑफ द मैच रेणुका को 23 जुलाई रविवार को अवार्ड देते हुए सम्मानित किया।
प्रमुख लोगों ने की शिरकत
इस दौरान हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला,कोषाध्यक्ष डॉ. तेज राज सिंह आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।आपको बता दें, जहां एक तरफ भारतीय महिला टीम को 5वां स्थान मिला है वहीं, दूसरी तरफ पुरुष टीम को 6वां स्थान प्राप्त हुआ है। इस चैंपियनशिप में पाकिस्तान की टीम भी हिस्सा लेने वाली थी लेकिन उसे वीजा नहीं मिल सका।
सोमवार को होगा समापन
सोमवार यानि की आज इस चैंपियनशिप का समापन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग शिरकत करेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।