India vs New Zealand 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मुकाबला अहम मोड़ पर जा पहुंचा है। पहली पारी में न्यूजीलैंड द्वारा बनाए गए 235 रनों के बाद भारतीय टीम भी 263 रनों पर सिमट गई है। भारत की ओर से शुभमन गिल (Shubhman Gill) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में ले गए।
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल आउट होने के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज दूसरी पारी (India vs New Zealand 3rd Test) खेलने मैदान पर उतर चुके हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या आकाश दीप (Akash Deep) और अश्विन (Ravichandran Ashwin) जैसे गेंदबाज न्यूजीलैंड (NZ) को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक पाएंगे? क्या गेंदबाजों के बदौलत अब भारत को नई उड़ान मिल पाएगा?
India vs New Zealand 3rd Test- क्या NZ को रोक पाएंगे Akash Deep, Ravichandran Ashwin?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच (India vs New Zealand 3rd Test) की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज सधी बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। सवाल ये है कि क्या भारतीय गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) और अश्विन (Ravichandran Ashwin) न्यूजीलैंड (NZ) को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक कर भारत को नई उड़ान दे पाएंगे?
बता दें कि अश्विन ने इसके पहले दोनों टेस्ट मैच में किफायती गेंदबाजी की है। उन्होंने पहले टेस्ट में 1 तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में 5 विकेट लिए थे। आकाश दीप की बात करें तो उनके हाथ निराशा लगी थी और दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर उन्हें 2 ही विकेट मिले थे। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि यदि दोनों गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया तो विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक कर टीम इंडिया को नई उड़ान दी जा सकती है।
Shubhman Gill और Rishabh Pant की धाकड़ पारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले (India vs New Zealand 3rd Test) में बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। 6.5 ओवर में 25 के स्कोर पर भारतीय टीम को रोहित शर्मा (18 रन) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल ने पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि, यशस्वी भी 30 के स्कोर पर एजाज़ पटेल (Azaz Patel) का शिकार बन पवेलियन लौट गए।
इसके बाद मोहम्मद सिराज और विराट कोहली (Virat Kohli) के सस्ते में आउट होने के बाद गिल (Shubhman Gill) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा। शुभमन ने 90 तो वहीं पंत ने 60 रनों की पारी खेली। अंतत: रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के सस्ते में आउट होने के बाद वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने नाबाद 38 रनों की पारी खेली।
India vs New Zealand 3rd Test- लेटेस्ट अपडेट
वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 6 रन की बढ़त हासिल करते हुए 14.3 ओवर में 45 रन का स्कोर खड़ा किया है। इस दौरान न्यूजीलैंड को टॉम लॉथम (Tom Latham), रचिन रविन्द्र और कॉनवे के रूप में 3 झटका लग चुका है। भारतीय गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep), अश्विन और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट अपने नाम किए हैं। वर्तमान में डेरिल मिचेल और विल यंग (Will Young) क्रिच पर मौजूद हैं और न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।