Home स्पोर्ट्स India vs Pak Asia Cup 2023: पाक के खिलाफ विराट के...

India vs Pak Asia Cup 2023: पाक के खिलाफ विराट के फ्लॉप होने पर गंभीर ने लगाई क्लास, जानें किस बात पर उठाई उंगली

India vs Pak Asia Cup 2023: एशिया कप महामुकाबले में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली 4 रन बनाकर आउट हो गए जिसकी आलोचना करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि यह एक अनौपकारिक शॉट था।

0
India vs Pak Asia Cup 2023
India vs Pak Asia Cup 2023

India vs Pak Asia Cup 2023: बीते कल एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के एक क्रिकेट मैच के दौरान भारत का मुकाबला प्रतिद्वंदी देश पाकिस्तान से था। हालाकि इस मैच को भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया पर बावजूद इसके इस मैच ने सोशल मीडिया से लेकर देश -विदेश के अनेक कोने में खूब सुर्खियां बनाई। इस मुकाबले में सबकी नजरें भारत के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली पर थीं पर कोहली ने इस बार अपने प्रशंसको को निराश किया और 4 रन के स्कोर पर शाहीन आफरीदी की स्विंग होती गेंद का शिकार हो गए।

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के इस मुकाबले में विराट के इस शॉट को लेकर खूब सारी बाते हुईं। किसी ने इसे गलत शॉट करार दिया तो कोई ये कहता पाया गया कि शाहीन आफरीदी की गेंद में स्विंग थी। इसको खेल पाना आसान नहीं है। वहीं किसी ने कहा कि क्रिकेट में ऐसा होता रहता है। एक बल्लेबाज हर बार बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकता है। इसी दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने विराट के इस शॉट की आलोचना कर दी। गंभीर ने कोहली के इस शॉट को अनौपचारिक बता दिया।

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दी ये प्रतिक्रिया

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मुकाबले के दौरान गौतम गंभीर कमेंट्री कर रहे थे। इस दौरान विराट कोहली 4 रन बनाकर पाकिस्तानि तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी की अंदर आती गेंद पर बोल्ड गए। इस पर गंभीर ने कहा कि कोहली ने एक शून्य शॉट खेला था। उन्होंने कोहली के बॉडी लैंगवेज को लेकर कहा कि कोहली इस शॉट को न आगे खेलते नजर आए और न ही पीछे। उन्होंने इस दौरान शाहीन आफरीदी को लकेर कहा कि जब आप आफरीदी जैसे तेज गेंदबाज का सामना कर रहे होते हैं तो आपको नहीं पता होता है कि आपको इस दौरान आगे जाना है या पीछे खेलना है। गंभीर के इस बयान को कोहली के आलोचना के रुप में देखा जाने लगा और इस संबंध में खबरें भी बन गई।

इससे पूर्व भी कोहली और गंभीर में हो चुकी है नोकझोक

बता दें कि विराट और गंभीर का रिश्ता क्रिकेट के मैदान पर बहुत अच्छा था। दिसंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ हुए एक मुकाबले में गंभीर ने 150 रनों की शानदार पारी खेली थी। विराट ने भी इस दौरान शतकीय पारी खेल कर टीम के जीत में अहम भूमिका निभाई थी। ये विराट का पहला शतक था जिसको देखते हुए गौतम गंभीर ने अपना मैन ऑफ द मैच का खिताब विराट को दे दिया था। इसके बाद से दोनों के बीच बेहद अच्छे संबंध थे। हालाकि वर्ष 2013 में आईपीएल के दौरान आरसीबी और केकेआर के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मुकाबले में दोनों के बीच तीखी नोकझोक देखने को मिली थी। इसके बाद से दोनों के बीच तल्खियां बढ़ गईं। फिर आईपीएल 2023 के दौरान भी लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की टीम में मेंटॉर की भूमिका निभा रहे गंभीर और आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली के बीच हल्की नोकझोक हो गई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version