Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड ने एक बड़ा अपडेट देते हुए कहा है कि प्रसिद्द कृष्णा और जसप्रीत बुमराह रिहैब के अपने फाइनल स्टेज में हैं वहीं श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने नेट पर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है ।
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने शुरू की बैटिंग
भारत के धुरंधर बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में नेट पर बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से जारी एक बयान में यह कहा गया है कि मेडिकल टीम इन दोनों बल्लेबाजों के प्रोग्रेस से पूरी तरह संतुष्ट है और जल्द ही यह दोनों क्रिकेटर भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।
प्रसिद्द कृष्णा और बुमराह फाइनल रिहैबिलिटेशन दौर में
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रसिद्द कृष्णा और बुमराह अपने फाइनल रिहैब दौर में हैं। मेडिकल टीम इन दोनों क्रिकेटरों पर जमकर मेहनत कर रही है। ऋषभ पंत के स्वास्थ्य में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। ऋषभ ने नेट पर बल्लेबाजी कर आने वाले दिनों में वापसी के संकेत दे दिए हैं। आपको बता दें कि प्रसिद्द कृष्णा ने अपना अंतिम अंतराष्ट्रीय मैच अगस्त 2022 में जिम्बाम्बे के खिलाफ खेला था। बुमराह ने पिछले 10 महीनों से कोई भी टूर्नामेंट नहीं खेला है और अभी वह नेशनल क्रिकेट अकादमी में मेडिकल टीम की निगरानी में अपने आप को चोट से उबारने का प्रयास कर रहे हैं।
एशिया कप और विश्व कप के लिए अच्छी खबर
एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होगा वहीं वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन अक्टूबर-नवम्बर के महीने में भारत में होगा। अब ऐसे में इस समय में खिलाड़ियों के ठीक होने और टीम में वापसी के संकेत से क्रिकेट फैंस को जरूर राहत मिलेगी। आपको बता दें कि भारत अपने एशिया कप के सभी मुकाबले श्रीलंका की सरजमीं पर खेलेगा वहीं विश्व कप 2023 में भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।