Asian Games 2023 : 19 वें एशियन गेम्स के 9 वें दिन भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। दिन की शुरुआत में भारत की बेटियों ने देश का मान बढ़ाया। भारत की महिला स्केटिंग टीम ने 3000 मीटर रिले में सिल्वर मेडल जीता। तो अब भारत की सुतीर्था मुखर्जी और आहिका मुखर्जी ने भारत को ब्रोंज मेडल जिताया। दोनों की जोड़ी ने टेबल टेनिस में मेडल जीता। सोमवार को हुए मुक़ाबले में सुतीर्था और आहिका को रिपब्लिक ऑफ़ नार्थ कोरिया से सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में हार के बाद ब्रोंज से ही संतोष करना पड़ा।
60 मिनट चले इस गेम में भारतीय जोड़ी ने कोरियन टीम को कड़ी टक्कर दी। हालाँकि वे मुक़ाबला 7-11 11-8 7-11 11-8 11-9 5-11 11-2 से हार गयीं।
हॉकी सेमीफ़ाइनल में पहुँचा भारत
टेबल टेनिस में कमाल करने के अलावा Asian Games 2023 में भारतीय हॉकी टीम सेमीफ़ाइनल में पहुँच गई है। आज बांग्लादेश के ख़िलाफ़ हुए क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले में भारत ने आसान जीत हासिल की। भारत में बांग्लादेश को 12-0 के स्कोर से हराया। बांग्लादेश एक भी स्कोर करने में सफल नहीं रही।
वहीं दूसरी ओर भारत के स्टार बैडमिंटन प्लेयर्स चिराग़ और सात्विक ने भी जीत हासिल की। भारतीय जोड़ी ने मुक़ाबले में हांगकांग को हरा अपनी जगह मेडल के और क़रीब कर ली।
पुरुष स्केटिंग में भी भारत को सिल्वर
महिला टीम के बाद पुरुषो ने भी स्पीड स्केटिंग में कमाल दिखाया। भारत के आर्यनपाल सिंह, आनंदकुमार, सिद्धार्थ राहुल, और विक्रम राजेंद्र इंगले में 4:10.128 की टाइमिंग से स्पीड स्केटिंग रेस पूरी कर मेडल हासिल किया। वहीं साउथ कोरिया ने गोल्ड और चीनी टाइप ने सिल्वर मेडल जीते।
सोमवार को पदकों के साथ-साथ भारत के एशियन गेम्स में कुल 56 मेडल हो गए हैं। जिसमें 13 गोल्ड, 21 सिल्वर और 22 ब्रोंज मेडल शामिल हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।