Home स्पोर्ट्स टूटा वर्ल्ड कप जीतने का सपना, ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को 5...

टूटा वर्ल्ड कप जीतने का सपना, ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को 5 रनों से हराकर बनाई फाइनल में जगह

0
INDW vs AUSW T20 World Cup 2023

INDW vs AUSW T20 World Cup 2023: आज केपटाउन के न्यूलैंडस मैदान पर वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (INDW vs AUSW T20 World Cup 2023) के बीच खेला गया। आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला ने शानदार बल्लेबाजी की और 172/4 रन बना ली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम अपने 20 ओवर में 167/8 रन ही बना सकी और मैच 5 रनों से हार गई। सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है।

भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम

ऑस्ट्रेलिया टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में 173 रनों का लक्ष्य रखा और भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने तीन विकेट पॉवरप्ले में ही गवा दिए। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और Jemimah Rodrigues ने शानदार पार्टनरशिप की और टीम इंडिया को मैच में भारतीय टीम की वापसी कराई। Jemimah Rodrigues ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 24 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर 52 रन बनाकर रन आउट हो गई।

Also Read: कप्तान Harmanpreet Kaur के बल्ले से निकले दो बेहतरीन शॉट, चौके और छक्के देख खुश हो जाएगा आपका दिल, देखें Video

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने की शानदार बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने 20 ओवर में 172/4 रन बना ली। ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से पहले सलामी बल्लेबाजों ने शानदार पार्टनरशिप की और पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। इसके बाद बेथ मूनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 37 गेंदों में ही 54 रनों की पारी खेली। वहीं, अंत के ओवरों में कप्तान मेग लैनिंग ने शानदार बल्लेबाजी की और 34 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम की तरफ से सीखा पांडेय ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: मेग लैनिंग (c), एलिसा हीली (wk), बेथ मूनी, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, एशले गार्डनर, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ,, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन।

भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (c), ऋचा घोष (wk), शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, यस्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह।

Also Read: IND vs AUS: कप्तान Rohit Sharma की फिटनेस पर जमकर बरसे Kapil Dev, कहा- ‘उनको शर्म आनी चाहिए’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version