INDW vs AUSW T20 World Cup 2023: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे विमेंस टी20 वर्ल्ड अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। वर्ल्ड कप के चार सेमीफाइनलिस्ट टीम का भी नाम सामने आ चुका है। पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (INDW vs AUSW T20 World Cup 2023) टीम के बीच 23 फरवरी को खेला जाएगा। भारतीय महिला टीम को अगर फाइनल मैच में पहुंचना है तो कंगारू टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना होगा क्योंकि अगर अबतक दोनों टीमों (INDW vs AUSW head to head) के बीच खेले गए टी20I मैच की बात करें तो कंगारू टीम हमेशा भारतीय महिला टीम पर भारी पड़ी है।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबला (INDW vs AUSW head to head in t20)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। वहीं, दोनों टीमों के बीच अबतक हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो अबतक दोनों टीम के बीच कुल 30 टी20I मैच खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है और टीम ने 30 मैचों में से 23 मैच जीते हैं। वहीं, भारतीय टीम की बात करें तो टीम ने केवल 7 मैच ही जीत पाई है। वहीं, अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी दिसंबर 2022 में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय टीम को 4-1 से हराया।
वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमें
भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, यस्तिका भाटिया, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली (उपकप्तान), जेस जोनासेन, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, डार्सी ब्राउन, एशलेघ गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।