Sunday, December 22, 2024
Homeस्पोर्ट्सIPL 2023 शुरू होने से पहले इस खिलाड़ी ने कर दी भविष्यवाणी,...

IPL 2023 शुरू होने से पहले इस खिलाड़ी ने कर दी भविष्यवाणी, बोले – ‘प्लेऑफ तक नहीं जाएगी LSG’

Date:

Related stories

IPL 2023: टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग कहे जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। लेकिन लीग के शुरू होने से पहले ही क्रिकेट का माहौल थोड़ा गरम हो गया है। कौन सी टीम इस बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी यह तो 28 मई को ही पता चलेगा। लेकिन उससे पहले ही कुछ पूर्व खिलाड़ी अपने बयानों को लेकर सुर्खियां में हैं। वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को लेकर बड़ा बयान दिया है।

आरोन फिंच ने कही बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व खिलाड़ी आरोन फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए कहा कि, “मुझे लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में एक कमजोरी नजर आती है, उनकी डेथ बॉलिंग। मुझे लगता है कि पूरे मध्यक्रम गेंदबाजी के लिए उनके पास काफी विकल्प है, उनके पास कुछ अच्छे ऑलराउंडर हैं। लेकिन मुझे लगता है, जब आप पूरी टीम कॉम्बिनेशन को देखते हैं, तो डेथ बॉलिंग के चार ओवरों में जो अच्छी गेंदबाजी कर सके और टीम के लिए यह एक चुनौती होगी।” उन्होंने आगे कहा कि, “आईपीएल 2023 से पहले, उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का आकलन किया और कहा कि केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम आगामी सीज़न में प्लेऑफ़ तक पहुंचने के लिए संघर्ष करेगी।”

Also Read: IPL 2023 के ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा चार चांद, ये हसीनाएं बिखेरेंगी जलवा, जानें पूरी डिटेल

पिछले साल टीम रही थी तीसरे नंबर पर

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पिछले आईपीएल सीज़न में केएल राहुल की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। टीम ने 17 में से नौ मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही थी। आईपीएल 2023 के शुर होने में अभी 26 दिनों का समय बचा हुआ है। लेकिन टीमों ने अपनी तैयारी पहले ही शुरू कर दी है। वहीं, लखनऊ टीम के कप्तान राहुल इस समय काफी खराब फॉर्म में चल रहे हैं और उनकी टीम चाहेगी की वह आईपीएल से पहले फॉर्म में आ जाए। आईपीएल 2022 में राहुल ने 600 से अधिक रन बनाए थे।

इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वाड

LSG Squad: केएल राहुल (कप्तान), आवेश खान, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, के. गौतम, करण शर्मा, क्रुनाल पांड्या, काइल मेयर्स, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, युधवीर चरक, नवीन-उल-हक, स्वप्निल सिंह, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, निकोलस पूरन।

Also Read: PAK vs AFG: Shadab Khan ने कर दिया कमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बने

Himanshu Singh
Himanshu Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Latest stories