Sunday, November 3, 2024
Homeस्पोर्ट्सIPL 2023: Ab de Villiers RCB को लेकर हुए इमोशनल, पोस्ट में...

IPL 2023: Ab de Villiers RCB को लेकर हुए इमोशनल, पोस्ट में लिखा ऐसा की Comments की आ गई ‘बाढ़’

Date:

Related stories

Diwali 2024: Virat Kohli से लेकर Rishabh Pant और MS Dhoni तक, जानें भारतीय क्रिकेटर्स ने दिवाली को कैसे बनाया यादगार?

Diwali 2024: 31 अक्टूबर यानी बीते कल दिवाली पर्व बेहद धूम-धाम के साथ देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मनाया गया। इस दौरान भारतीय क्रिकेटर्स ने बढ़-चढ़कर दिवाली (Diwali 2024) उत्सव में हिस्सा लिया।

IND vs NZ 2nd Test: Rohit Sharma, Virat Kohli और Sarfaraz की नाकामी के बाद क्या टेल बचा पाएगी भारतीय टीम की लाज?

IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मुकाबला निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है।

Virat Kohli, Rohit Sharma को क्या कह देना चाहिए अलविदा? IND vs NZ 2nd Test में खराब प्रदर्शन के बाद क्यों उठ रहे सवाल?

IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मुकाबले (India vs New Zealand 2nd Test) के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों का लचर प्रदर्शन देखने को मिला और टीम 156 के स्टोर पर ऑल आउट हो गई।

India vs New Zealand 1st Test: Sarfaraz Khan ने गंवाया सुनहरा अवसर, Virat Kohli ने भी किया निराश; चेक करें ताजा अपडेट

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मुकाबले (India vs New Zealand) की शुरूआत हो चुकी है। मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने सधी शुरूआत करते हुए भारत को बड़ा झटका भी दे दिया है।

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च से होनी है। इससे पहले रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) ने अपनी टीम कि 26 मार्च को अपनी टीम की अनबॉक्सिंग की थी। जिसमें आरसीबी टीम के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) और पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) को आरसीबी हॉल ऑफ फेम ((RCB Hall Of Fame) में इन दोनों खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिसके बाद पूर्व खिलाड़ी डिविलियर्स काफी इमोशनल हो गए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए आरसीबी टीम के लिए एक इमोशनल पोस्ट किया है।

डिविलियर्स ने शेयर किया पोस्ट

26 मार्च को आरसीबी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने एक बाद एबी डिविलियर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “मुझे नहीं पता कि वास्तव में कहाँ से शुरू करना है .. इसलिए, 26 मार्च 2023 क्रिस और मुझे आरसीबी हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल किया गया और हमारी जर्सी नंबर हमेशा के लिए रिटायर हो गए. मेरी पत्नी और मेरा दिल खिल उठा. दो लड़के और छोटी लड़की ऊपर चली गई।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AB de Villiers (@abdevilliers17) 

Also Read: BAN vs IRE: Shakib Al Hasan के पास है सुनहरा मौका, 4 विकेट लेते ही बन जाएंगे ऐसा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज

उन्होंने आगे लिखा कि, “जब मैंने खचाखच भरे स्टेडियम के सामने चिन्नास्वामी में हमारे ड्रेसिंग रूम की बालकनी में कदम रखा तो मेरी आंखों में आंसू आ गए. मैंने कभी नहीं सोचा था कि पहली बार एबीडी के नारे सुनकर मैं हार सकता हूं, लेकिन इस बार अलग था. जीतने का रास्ता खोजने के लिए हमारे प्रशंसकों के रोने को खुश करने के लिए एक अत्यधिक भूख के साथ. इस बार यह भावनाओं का एक समुद्र था जिसने मेरे मन को भर दिया।

विराट कोहली को भी किया धन्यवाद

एबी डिविलियर्स ने अपने पोस्ट में आरसीबी टीम के बाद अपने करीबी दोस्त विराट कोहली को भी धन्यवाद किया उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि, “मैं बस आभारी महसूस कर रहा था कि एक शानदार शहर का प्रतिनिधित्व करने वाले क्षेत्र में मेरा एक समय था। एक अद्भुत फ्रेंचाइजी और अविश्वसनीय टीम के साथी के तौर पर 2003 के बाद से भारत में बिताए अपने सभी दिनों के बारे में सोचते हुए कई विशेष यादें वापस आ गईं। मेरा इस देश और इसके लोगों के साथ गहरा संबंध है, मैं हमेशा आभारी रहूंगा! धन्यवाद टीम के साथी, विशेष रूप से विराट, धन्यवाद आरसीबी (RCB), धन्यवाद बेंगलुरु।”

Also Read: Indian Masters T10: पूर्व खिलाड़ी जमकर लगाएंगे चौके-छक्के, जून में खेली जाएगी नई लीग

Himanshu Singh
Himanshu Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Latest stories