IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की शुरुआत होने से पहले ही टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं और आईपीएल सीजन 16 से बाहर हो गए हैं। वहीं, दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट में घायल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहले ही आईपीएल से बाहर हो गए थे। जिसके बाद अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बुधवार 29 मार्च को उनकी जगह टीम में 20 साल के युवा खिलाड़ी अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, इस बार दिल्ली की कप्तानी डेविड वार्नर करेंगे और उपकप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया है।
अभिषेक पोरेल को टीम में किया गया शामिल
आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स से ऋषभ पंत पहले ही बाहर हो गए थे। जिसके लिए अब टीम ने उनकी जगह 20 साल के युवा विकेट कीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, अभी दिल्ली टीम की तरफ से कोई इस बात को लेकर ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है।
Also Read: IPL 2023: Ab de Villiers RCB को लेकर हुए इमोशनल, पोस्ट में लिखा ऐसा की Comments की आ गई ‘बाढ़’
अभिषेक पोरेल का करियर
अभिषेक पोरेल वेस्ट बंगाल के लेफ्ट हैंड बल्लेबाज हैं और बल्लेबाजी के साथ शानदार विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अबतक फर्स्ट क्लास में 16 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 30. 21 की एवरेज से 695 रन बनाए हैं। वहीं, उन्होंने लिस्ट A में 3 मैचों में 54 रन बनाए हैं और 3 टी20 मैचों में 22 रन बनाए हैं। दिल्ली ने पंत की जगह चार से पांच विकेटकीपर को ट्रायल के लिए बुलाया था। जिसमें टीम को अभिषेक पोरेल के टैलेंट ने अपनी तरफ खींचा।
IPL 2023 के लिए दिल्ली का स्क्वाड
DC Squad: डेविड वॉर्नर (कप्तान) ऋषभ पंत, अमन खान, एनरिच नार्जे, अक्षर पटेल, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, ललित यादव, लुंगीसानी एनगिडी, मिचेल मार्श, मुस्तफिजुर रहमान, प्रवीण दुबे, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल , रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, सैयद खलील अहमद, विक्की ओस्तवाल, यश ढुल, रिले रोसौव, मनीष पांडे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, फिल साल्ट।