IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च से होनी है और सभी टीमें अपनी तैयारियों में लग गई हैं। वहीं, विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) की शुरुआत हो चुकी है और इस लीग में जितने भी मैच देखने को मिले हैं। सभी मुकाबले शानदार रहे हैं। लेकिन इस लीग में सबसे खास बात यह है कि इसमें वाइड और नो बॉल के लिए डीआरएस का एक नियम लागू किया गया जिससे टीमों को काफी फायदा मिल रहा है। अब खबर सामने आ रही है आईपीएल में भी इस नियम को लाया जा सकता है।
क्या कहता है यह नियम?
Wide और No बॉल डीआरएस नियम सभी टीमों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि, हमने आईपीएल में एक से एक रोमांचक मुकाबले देखें हैं और अंपायर की एक गलती से टीम को काफी भारी नुकसान सहना पड़ता है। लेकिन अब वाइड डीआरएस नियम अंपायर द्वारा की गई गलती पकड़ी जाएगी और उसे तुरंत सुधारा जाएगा। यानि, अगर किसी गेंद को वाइड करार दे दिया है और गेंदबाज को लगता है की गेंद वाइड नहीं है तो वह डीआरएस लेकर तुरंत थर्ड अंपायर से मदद ले सकता है। वहीं, यही नियम बल्लेबाज के ऊपर भी लागु होता है।
WPL में हुआ है काफी कारगार साबित
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) की शुरुआत 4 मार्च से हुई है और अबतक इस लीग में कुल 3 मैच खेले गए हैं। इन तीनों मैचों के दौरान बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने ही वाइड डीआरएस नियम का इस्तेमाल किया है और यह काफी कारगार साबित हुआ है। वहीं, 5 मार्च को खेले गए यूपी और गुजरात के बीच खेले गए मैच में इस नियम ने यूपी टीम को मैच में वापसी कराया और टीम ने अंत में 3 विकेट से जीत भी हासिल की। दरअसल, यूपी को 3 गेंदों में 6 रनों की जरूरत थी और गेंदबाज ने चौथी गेंद डाली और बल्लेबाज बीट हो गई। लेकिन बल्लेबाज को ऐसा लगा की गेंद वाइड थी उसने तुरंत डीआरएस लिया और इस गेंद को वाइड करार दिया गया।